Posts

Yadhasth kaise badhaye | यादास्त कैसे बढ़ाएं । subah me uthne ke fayada. How to increase will.power

  अगर आप student है या कोई employee हो या कुछ भी करते हो आप profession से हो, और आप सोचते है कि मेरा दिमाग कमजोर है तो आप ये पूरी post पढें जिसे आपको help मिलेगी । Tips :- 1. सुबह में उठाना और इसके फायदे सबसे पहले आप सुबह में उठने की आदत डालें ।क्योंकि सुबह में उठने से हमे कोई भी काम करने का पर्याप्त समय मिल जाता है ।  दूसरा की हमे सुबह का शुद्ध हवा मिलता है जिसे हम पूरे दिन तंदरुस्त रहते है। और हम ऊर्जावान महसूस करते है।और आपके दिमाग के लिए सुबह में उठने से यादास्त सकती भी बढ़ती है। तीसरा की अगर आप स्टूडेंट है और आपकी height नही बढ़ रही है तो आप सुबह में उठाये जिसे आपके शरीर को काफी growth होने में मदद मिलती है। Actually हमारा हाइट बढ़ती है STH से जो हमारे दिमाग द्वारा release  किया जाता है। अगर आपका दिमाग ही स्वस्थ न हो तो कैसे STH release करेगा। इसीलिये सबसे पहले सुबह में उठे। हमारा दिमाग ही हमारे पूरे शरीर को कंट्रोल करता है। इसीलिए MIND को तंदरुस्त रखने की जरूरत है । जब कोई ब्यक्ति शराब पिता है तो वह जो सराब में जो ALCOHOL मिक्स्ड होती जलहि जो DIRECT हमारे दिमाग पे असर करती है जिसे ह

किसान और उसके चार लड़के और खजाने की खोज | hindi kahani | Motivational Story

Image
 एक घनश्याम नाम का किसान था जो गरीब बहुत था वह अपने पत्नी और अपने चार बेटो के साथ रहता था। उनका गुजरा खेती से चलता था । किसान दिन भर खेत मे काम करता था। और दो वक्त का खाने का बंदोबस्त करता। लेकिन घनश्याम के चारो लड़के बहुत आलसी थे । दिन भर अपनी मोहले में घूमते रहते थे। कोई काम धन्धा नही करते थे। ये बात किसान और उसकी पत्नी को हमेशा सताती थी ।                                                                      youtube pe uploaded hai  ये सब कोई काम करते है नही न ही कोई काम सीखते है ।मेरे बाद इनलोगो का गुजारा कैसे होगा। उसकी पत्नी समझाया धीरे धीरे काम करना सीख जाएंगे । क्योंकि प्रस्थिकी इंसान को सब सीखा देता है। समय की चोट से कोई नही बच सकता है। समय सब सिख देगा।  ये सब बातें करके अपने आप को तस्सली देते थे। धीरे धीरे समय बीतता गया ,और किसान भी बूढ़ा होने लगा था । शरीर भी कमजोर हो चुकी थी। लेकिन उसके चारो लड़को को कोई परवाह नही थी की घर का खर्चा कैसे चलेगा।  एक बार घनश्याम (किसान) बीमार पड़ गया। उसने अपनी पत्नी को कहा कि चारो लड़के को बुला लाये। उसकी पत्नी चारो लड़के को बुला लायी । घनश्याम अपने